राजकुमारी डायना के अफेयर के किस्सों की कहानी जानिए

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना की शादी किंग चार्ल्स से 20 साल की उम्र में हो गई थी डायना शाही परिवार की कम उम्र की बहु थी

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना ने बीबीसी के पैनोरमा इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुलासा किया उन्होंने अपने शब्दों में कहा की इस शादी में हम तीन थे

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना को पता था कि किंग चार्ल्स के संबध शादी के बाद भी कैमिला पार्कर बाउल्स के साथ है जिन बातों को लेकर वो तनाव में थी

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना 1992 के बाद किंग चार्ल्स से चार साल तक दूर रही तब उन्होंने 1996 में तलाक ले लिया था

Image Credit-getty

सन 1985 में बैरी अल्बर्ट मन्नकी को राजकुमारी डायना का अंगरक्षक बनाया गया था तब महल में उनकी संबध होने की अफवाह फ़ैल गई थी

Image Credit-getty

इसके कारण बैरी अल्बर्ट मन्नकी को नौकरी से निकाल दिया गया था फिर उनकी 1987 में एक मोटर साइकिल हादसे में मौत हो गई थी

Image Credit-getty

उसके बाद एनबीसी को विडियो प्राप्त हुआ जिसमें राजकुमारी डायना ने बिना नाम लिए कहा कि वो अज्ञात सुरक्षा गार्ड के साथ गहरे प्यार में थी और उसके साथ रहने को तैयार थी

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना और जेम्स हेविट एक घरेलू कॉकटेल पार्टी में मिले थे उसके बाद पांच साल तक उनके संबध रहे थे जिसे उन्होंने 1995 के बीबीसी पैनोरमा इंटरव्यू में रोमांस को स्वीकार किया था

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना बीबीसी पैनोरमा इंटरव्यू के रिलीज़ होने के बाद इस पर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था इस दौरान ही डायना को किंग चार्ल्स के अफेयर का पता चला था

Image Credit-getty

जेम्स गिल्बे बचपन से ही राजकुमारी डायना का मित्र था 1989 में 'स्क्वीडगेट' फोन कॉल के द्वारा दावा किया गया था कि उन दोनों का अफेयर था लेकिन डायना ने हमेशा इनकार किया था

Image Credit-getty

केन व्हार्फ द्वारा लिखी गई पुस्तक डायना: क्लोजली गार्डेड सीक्रेट में लिखा है कि 90 के दशक में डायना ने एटोनियन कला डीलर ओलिवर होरे से संबंध बनाये थे जो उनसे 16 साल बड़े थे

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना जब विंडसर में ओलिवर होरे से पहली बार मिली थी तो उसकी ओर आकर्षित हो गई थी जब उसने पहली बार हाथ मिलाया था

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना की मुलाकात 1995 में पूर्व रग्बी स्टार विल कारलिंग के साथ इंग्लैंड में हुई थी जिसके कारण कुछ दिनों बाद अफवाह फैली थी कि उनके संबध है पर डायना ने इससे इनकार किया था

Image Credit-getty

राजकुमारी डायना के संबध एक डॉक्टर हसनत खान के साथ भी थे जो की ब्रिटिश-पाकिस्तानी फेफड़ों के सर्जन थे जिन्हें डायना के दोस्तों ने 'डायना के जीवन का प्यार' माना था

Image Credit-google

राजकुमारी डायना के निधन से दो साल पहले ही उनका रिश्ता समाप्त हो गया था कि हसनत खान की वो दोनों एक सामान नहीं रह सकते है उन दोनों ने पाकिस्तान में बसने का निर्णय भी लिया था

Image Credit-getty

1986 में विंडसर के एक पोलो मैच में डोडी अल फ़याद की मुलाकात राजकुमारी डायना से हुई थी डोडी अल फ़याद को प्लेबॉय के रूप में जाना जाता था क्यूंकि वो महिलाओं की एक स्ट्रिंग से जुड़े थे

Image Credit-getty

डोडी अल फ़याद ने गर्मियों के समय जब डायना का तलाक हो चूका तब दोनों को दक्षिण में अपनी नौका पर समय बिताते और गले लगते देखा गया था

Image Credit-getty

जब 31 अगस्त, 1997  डोडी अल फ़याद के रिट्ज होटल में रात को डायना ने डिनर किया उसके बाद दोनों जब वहां से अपने ड्राइवर के साथ निकले थे

Image Credit-getty

तो फ्रांसीसी पपराज़ी द्वारा मोटरबाइकों द्वारा उनका पीछा किया गया था जब वो पोंट डी ल'अल्मा सुरंग से गुजर रहे थे तो उनका भयानक रूप से एक्सीडेंट हो गया जिसमे सबकी मौत हो गई थी

Image Credit-getty