Image Credit-getty
19वीं सदी में राजकुमारी डायना को दयालु रानी और एक मॉडल के रूप में जाना जाता था सभी लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना जब किंग चार्ल्स से मिली तो वो सिर्फ 16 साल की थी और किंग चार्ल्स 29 साल के थे डायना की बहन सारा स्पेंसर ने उन दोनों को मिलाया था
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना की शादी किंग चार्ल्स बहुत ही कम उम्र में हुई थी उस समय राजकुमारी डायना की उम्र सिर्फ 20 साल और किंग चार्ल्स की उम्र 32 साल थी
Image Credit-getty
डायना और किंग चार्ल्स की शादी में लगभग 3200 से अधिक मेहमान शामिल हुए थे और उनकी शादी को लगभग 750 मिलियन लोगों ने टीवी पर और महल के पास से देखा था
Image Credit-getty
किंग चार्ल्स के साल 1967 से 1980 के बीच अपने प्रेम संबंधों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते थे कहा जाता है कि उनके लगभग 20 महिलाओं से भी ज्यादा के साथ संबंध थे
Image Credit-getty
किंग चार्ल्स के शादी के बाद भी कैमिला पार्कर बाउल्स के साथ संबंध थे जिसके कारण उनके बीच में दूरियाँ बढ़ती जा रही थी
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना ने एक इंटरव्यू में कहा था वो इसी बीच बुलिमिया , आत्म-चोट और बेकार की भावनाओं से जूझ रही थी उस समय वो काफी उदास भी थी
Image Credit-getty
साल 1992 में एंड्रयू मॉर्टन ने एक बुक लिखी इस बुक का नाम “डायना हर ट्रू स्टोरी” था जिसे एक गुप्त रिकॉर्डिंग के द्वारा लिखा गया था जो राजकुमारी डायना द्वारा दी गई थी
Image Credit-adrew morton
राजकुमारी डायना ने इस गुप्त रिकॉर्डिंग के द्वारा अपने जीवन में घटित कहानी को बयां किया है किस तरह का उसका जीवन रहा उसने इसमें बताया था
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना ने 1995 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शादी के घेरे में तीन लोग थे जिसमें उन्होंने कैमिला पार्कर बाउल्स के बीच में होने का जिक्र किया था
Image Credit-getty
किंग चार्ल्स के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होने के कारण 1992 में राजकुमारी डायना उनसे अलग हो गई इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की वजह से किंग चार्ल्स उस वक़्त काफी चर्चा में रहे थे
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स का तलाक अगस्त 1996 में हुआ था तब डायना की उम्र सिर्फ 35 साल की थी
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना की मृत्यु 31 अगस्त, 1997 पेरिस की सुरंग में कार एक्सीडेंट द्वारा हुई जो की बहुत ही बुरी तरीके से एक्सीडेंट हुआ था तब उनकी उम्र सिर्फ 36 साल की थी
Image Credit-getty
राजकुमारी डायना की मृत्यु के कुछ समय बाद किंग चार्ल्स फिर कैमिला पार्कर बाउल्स से मिलना शुरू किया कुछ समय बिताने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली थी
Image Credit-getty