बिनेंस के एक ट्वीट के कारण FTX एक्सचेंज में उथल पुथल मच गई और सभी ने अपनी क्रिप्टो ट्रान्सफर करने लग गए कुछ सेल करने लग गए
जिसकी वजह से पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में तनाव का माहौल पैदा हो गया और जिसका असर बड़ी हो या छोटी सभी क्रिप्टोकरेंसी पर देखने को मिला
बिटकॉइन अपनी पुरानी कीमत से भी नीचे आ गया बिटकॉइन की कीमत अभी के समय 15 लाख से भी नीचे आ गई है
FTX एक्सचेंज ने अपने आप को दिवालिया घोषित करने के लिए फाइनल कर दिया है और अब इसकी जाचं चल रही है
कुछ क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों का कहना है कि अब crypto.com एक्सचेंज कभी क्रेश हो सकता हैं
crypto.com को ले कर अभी तक ट्विटर पर कई अफवाह देखने को मिल रही हैं इस पर उनके सीईओ का कहना है कि हम ऑडिट कर रहे हैं और जल्दी आपको बताएँगे
उनका ये भी कहना है कि उन्होंने 2021 और 2022 के दौरान 1 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट बनाया है और हम कभी भी थर्ड पार्टी रिस्क नहीं लेते हैं
कई ट्विटर ब्लू टिक प्रोफाइल के द्वारा भी ट्वीट किया गया है कि crypto.com के द्वारा उनकी क्रिप्टोकरेंसी निकासी पूरी नहीं हो पा रही है
एक यूजर के द्वारा ट्वीट किया गया है कि 90 हज़ार से भी ज्यादा की लेन देन देखी गई है काफी मात्रा में लोग अपना क्रिप्टो ट्रान्सफर कर रहे हैं
अगर crypto.com सच में क्रेश होती है तो क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में तनाव पैदा हो जायेगा और बिटकॉइन $9000 डोलर तक भी देखा जा सकता है
बिटकॉइन के साथ साथ सभी ऑल्ट कॉइन में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी और निवेशकों को काफी नुकसान हो सकता है