दोस्तों अगर आप क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो ये खबर आपके लिए है

नोटबंदी और कोरोना काल के बाद ऑनलाइन पेमेंट बहुत ही तेजी से बड़ा है लोग अब ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं

जब भी हम क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए करते हैं तो धोखाधड़ी होने के काफी चांस होते हैं

इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने Card Tokenization सिस्टम लॉन्च करने का फैसला किया है

पहले ये सिस्टम 30 जून को शुरू होने वाला था पर किसी वजह से इसकी तारीक को आगे बड़ा दिया गया है

Card Tokenization को 1 अक्टूबर को लॉन्च करने की तारीक बताई जा रही है

Card Tokenization सिस्टम को लॉन्च करने का कारण धोखाधड़ी को रोकना है आये दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी के केस सामने आते रहते हैं

पहले हम जब ऑनलाइन पेमेंट करते थे तो हमारे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्स मर्चेंट के पास चली जाती थी

अब टोकनाइजेशन सिस्टम होने के बाद मर्चेंट के पास एक यूनिक कोड जायेगा आपके कार्ड की डिटेल्स नहीं जाएगी

सभी कंपनियों ने जो कार्ड होल्‍डर्स की सेव डिटेल्स को हटाना पड़ेगा जब भी जितनी बार भी आप पेमेंट करेंगे अलग टोकन कोड जायेगा