Dot

मांडू सिद्ध मंदिर के बारे में जानिए

उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून को कहा जाता है यहाँ पर आपको घुमने के लिए अच्छी जगह और कई प्रसिद्ध मंदिर भी देखने को मिलते हैं

उत्तराखण्ड राज्य का मौसम बहुत ही अच्छा होता है देहरादून में लोग घूमने के लिए विदेशो से भी आते है और यहाँ पर फोटोग्राफी भी करते हैं

देहरादून में चार सिद्ध मंदिर है जिन में से मांडू सिद्ध मंदिर भी एक है लोग यहाँ पर दूर दूर से दर्शन करने आते है

मांडू सिद्ध मंदिर देहरादून से लगभग 14 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ पर आप बस यह टेक्सी से या फिर अपने वाहन से आसानी से जा सकते हैं

देहरादून के घंटा घर से मांडू सिद्ध मंदिर की दूरी केवल 10 किलोमीटर है यहाँ से आपको बस आराम से मिल जाती है

मांडू सिद्ध मंदिर सुंदर वृष से हरयाली से घिरा हुआ मंदिर है यहाँ से आपको सुंदर पहाड़ भी देखने को मिलते है यहाँ से आपको प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते है

यहाँ पर मांडू जी ने त्रितय युग मैं भगवान शिव शंकर जी की उपासना की थी. फिर मांडू जी को भगवान शिव के दर्शन हुए थे

मांडू सिद्ध मंदिर में गुड का प्रशाद चड़ता है क्यूँकि पहले के समय में गुड आसानी से मिल जाता था इस लिए गुड़ का प्रशाद के रूप में ऊपयोग किया जाता है

मांडू सिद्ध मंदिर में लोग अपने मनोकामना मांगते है और भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए इस मंदिर के दर्शन करते हैं

मांडू मंदिर में भगवान शिव के बिलकुल सामने ही नन्दी गाय को भी विराजमान किया गया है जो एक दुसरे के मुख को देखते हुए नज़र आते है