क्रिप्टोकरेंसी मार्किट 2021 के मुकाबले में 90% तक नीचे आ गई है 2021 क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बिटकॉइन 50 लाख के पार चला गया था
जिन लोगों ने 2021 में क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में पैसा निवेश किया है उनकों नुकसान का सामना करना पढ़ा है
इंडिया में टैक्स लगने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में गिरावट देखने को मिली थी उसके बाद 1% टीडीएस भी लगने लगा था
फिर यू एस में इन्फ्लेशन बढ़ने के कारण ब्याज दर को बढाया गया था जिसकी वजह से क्रिप्टो मार्किट से लोग अपना पैसा निकालने लगे थे
यू एस ने फिर दुबारा से नवंबर में ब्याज दर को बढ़ाया फिर से मार्किट में गिरावट देखने को मिली है
FTX कॉइन का प्रोजेक्ट क्रेश हो गया जिसने पूरी क्रिप्टो मार्किट में लगभग सभी कॉइन की कीमतों को 30% तक घटा दिया
इसी तरह का हाल तब भी देखने को मिला था जब टेरा लूना का प्रोजेक्ट क्रेश हुआ था उसकी कीमत एक दम से रातों रात गिर गई
जो प्रोजेक्ट बाजार की मंदी में टिक नहीं पाते वही प्रोजेक्ट फ़ैल होते हैं जिसे निवेशकों को भरी नुकसान उठाना पड़ता है
क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में अभी के समय में पैसा उतना ही निवेश करें जिसे नुकसान होने पर फर्क न पड़े