एलोन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद क्या बदलाव हो सकते है जानिए

ट्विटर कंपनी ने काफी दिनों तक एलोन मस्क के साथ क़ानूनी लड़ाई यूएस कोर्ट में लड़ी

जिसके बाद न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने ट्विटर कंपनी और एलोन मस्क को आपसी सहमति के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया है

एलोन मस्क अब ट्विटर को इसी हफ्ते में खरीदने के लिए तैयार हो गए है अब उन्होंने पैसा जुटाना शुरू कर दिया है

अब बताया जा रहा है कि किसी अनजान वेल्स के द्वारा 386 मिलियन डोज कॉइन को अनजान वॉलेट में भेजा गया है

इन सिक्को की कुल राशी के बारे में बता की जाये तो बहुत ज्यादा है जिसकी कीमत $25,187,368 डोलर लगाई गई है

बड़े पैमाने पर क्रिप्टोकरेंसी वेल्स को देखने वाली क्रिप्टो ट्रैकिंग सर्विस का कहना है कि पिछले दो दिनों में एक बिलियन डॉजकॉइन को ट्रान्सफर किया गया है

इस क्रिप्टोकरेंसी की बड़ी ट्रान्सफर में शिबा इनु कॉइन भी है एक वेह्ल्स के द्वारा दो ट्रिलियन शीबा इनु कॉइन को कॉइनबेस एक्सचेंज पर ट्रान्सफर किया गया है

इन सभी ट्रान्सफर को एलोन मस्क से जोड़ कर देखा जा रहा है जब से ट्विटर की डील को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना विचार बदला है

कुछ ट्विटर यूजर्स मजाक करते हुए नज़र आ रहे है कि एलोन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर प्लेटफार्म पर डोजकॉइन में पेमेंट की शुरुवात करेंगे

क्रिप्टो रैंड ने अपने ट्विटर के ऑफिसियल पेज पर डाला है कि एलोन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद लगता है कि ट्विटर में कई बदलाव कर सकते हैं

एलोन मस्क ट्विटर पर एडिट बटन को जोड़ना, बोट अकाउंटस को हटाना और क्रिप्टोकरेंसी में खरीदारी की शुरुवात करना है

एलोन मस्क ने कुछ समय पहले कहा भी था कि अगर वो ट्विटर के मालिक होते तो ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए डोजकॉइन में भुगतान की शुरुवात करना आसान हो सकता था

एलोन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद डोजकॉइन की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है अगर डोजकॉइन को ट्विटर प्लेटफोर्म पर भुगतान के रूप में इस्तेमाल किया गया