बिटकॉइन के 15 लाख से नीचे आने के बाद अब ट्विटर पर सभी का कहना है कि क्रिप्टो मार्किट अब खत्म होने के कगार पर है
कई लोगो ट्विटर पर लिखते ही जा रहे हैं बिटकॉइन की इस अफाह की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में तनाव का माहौल पैदा हो गया है
FTX एक्सचेंज जो दुनिया की दूसरी सबसे बढ़ी एक्सचेंज है उसे भी शुक्रवार को उसके मालिक के द्वारा दिवालिया घोषित करने के लिए बैंक को लिख दिया है
अब crypto.com को लेकर भी मार्किट में अफवाह उड़ रही है कि जल्द ही ये एक्सचेंज भी डूब सकती है पर उनके मालिक ने इसे गलत बताया है
Huobi Global एक्सचेंज को लेकर भी crypto.com की तरह ट्विटर पर अफवाह सुनने में आ रही है
अगर क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में इनको लेकर कोई नकारात्मक खबर आती है इन एक्सचेंज पर जिन निवेशकों का पैसा है वो डूब सकता है
चेतन भगत हाफ गर्लफ्रेंड बुक के लेखक है और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा है कि क्रिप्टो अब ओवर हो चूका है
बिटकॉइन बुल मार्किट में $69k डॉलर के निशान को छु कर $17k डॉलर से नीचे आ गया है
बिटकॉइन में गिरावट का असर सभी ऑल्ट कॉइन पर देखने को मिल रहा है अपने आल टाइम हाई से 90% से भी नीचे चल रहे हैं
यू के इन्फ्लेशन 41 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा है यू के इन्फ्लेशन 11.1% तक पहुँच चुकी है अब बैंक ऑफ़ इंग्लैंड तनाव की वजह से ब्याज दर को बढ़ा सकता है