इस देश में अलग कानून चलते हैं जानिए

उत्तर कोरिया में विदेशी फिल्मे देखना और विदेशी संगीत सुनने वाले को जेल में भेजा जाता है

अमरीकी फ़िल्में देखने या पोर्नोग्राफी पर मौत की सजा सुनाई जाती है उत्तर कोरिया में सिर्फ तीन चैनल है जिसे सरकार की देखरेख में चलाया जाता है

उत्तर कोरिया से आप अन्य विदेशों में काल नहीं कर सकते हैं इसे अपराध माना जाता है

2007 में एक कारखाने के मालिक को डेढ़ लाख लोगों के सामने गोली मार दी थी क्यूंकि उसने 13 अंतराष्टीय कॉल करने का जुर्म साबित हुआ था

किम जोंग उन के पास बैठा अगर कोई भी इंसान सो जाता है तो इसे नेता के प्रति विश्वासघात माना जाता है उसे मौत की सजा भी सुनाई जा सकती है

अगर उत्तर कोरिया में कोई अपराध करता है तो उसके घर के सभी परिवार वालों को दंड दिया जाता है ताकि कोई जेल से भागने की हिमत न कर सके

अगर फिर भी कोई जेल से भागने की हिमत करता है तो उसके समेत उसके पूरे परिवार को मार दिया जाता है

सभी लड़के और लड़कियां सिर्फ सरकार द्वारा बताये गए हेयर कट कर सकते हैं जिसमें लड़कियों के लिए 18 और पुरुष के लिए 10 है इस कानून को 2013 में बनाया गया था

उत्तर कोरिया में बास्केटबॉल के खेल में बदलाव करके अपने नियम बनाये गए है

उत्तर कोरिया की राजधानी फियोंगयांग जिसमें सिर्फ सफल, प्रभावशाली और धनी लोगों को ही जगह मिलती है उसके लिए भी सरकार द्वारा अनुमति लेनी पड़ती है

उत्तर कोरिया में आप बाइबिल पर प्रतिबंधित है क्यूंकि उत्तर कोरिया में बाइबिल को पश्चिम संस्कृति का प्रतीक माना जाता है

उत्तर कोरिया में आप अगर टूरिस्ट बन कर जाते हैं तो सीमा पर ही आपके फोन में डाउनलोड संगीत से फिल्म तक हर चीज़ की जांच की जाती है तब जाकर आपको देश में घुसने दिया जाता है

आपको उत्तर कोरिया में घुमाने के लिए एक गाइड दिया जाता है जो आपको घुमने के साथ साथ आप पर पूरी निगरानी भी रखता है

उत्तर कोरिया के नागरिकों को देश को छोड़ने के इजाजत नहीं है अगर बिना आधारिक कागजों के देश छोड़ने की कोशिश करते है उन्हें गार्ड्स द्वारा गोली मार दी जाती है

उत्तर कोरिया में जब भी चुनाव होते हैं तो जनता के पास सिर्फ एक ही विकल्प होता है सिर्फ वोट एक ही नेता को पड़ते है जिसका नाम किम जोंग उन है

इस देश का अपना अलग कैलेंडर है जिसे जुचे कैलेंडर कहा जाता है इसकी शुरुवात 15 अप्रैल 1912 में एक नेता किम इल सुंग के जन्म दिन से होती है