वेल्स की राजकुमारी डायना की भारत यात्रा की तस्वीरें

Image Credit: Getty

डायना किंग चार्ल्स तृतीय की पहली पत्नी थी दोनों की शादी 29 जुलाई 1981 सेंट पॉल कैथेड्रल में हुई थी

Image Credit: Getty

डायना को किंग चार्ल्स तृतीय से शादी करने के बाद डायना को वेल्स की राजकुमारी उपाधि प्राप्त हुई

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना सन फरवरी 1992 में भारत की यात्रा की थी इस यात्रा में किंग चार्ल्स तृतीय भी उनके साथ भारत आये थे

Image Credit: Getty

डायना और किंग चार्ल्स तृतीय का स्वागत फरवरी 1992 को पहले उपराष्ट्रपति और श्रीमती शर्मा द्वारा स्वागत किया गया था

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स तृतीय का राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन द्वारा आयोजित भोज में उनका स्वागत किया जाता है

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स तृतीय ने उस दौरान नई दिल्ली में राज घाट पर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि भी दी थी

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना ने फरवरी 1992 को आगरा में अकेले यात्रा की थी जिसमे उन्होंने ताजमहल देखा था चार्ल्स उस समय बैंगलोर में मीटिंग में थे

Image Credit: Getty

इस दौरान वेल्स की राजकुमारी डायना ने अपनी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स तृतीय ने एक शाही परिवार के साथ पोलो मैच भी देखा था

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना ने भारत की यात्रा के दौरान हैदराबाद के लल्लापेट हाई स्कूल का दौरा किया था

Image Credit: Getty

वेल्स की राजकुमारी डायना ने भारत की यात्रा के दौरान कलकत्ता शहर का भी दौरा किया था

Image Credit: Getty

भारत की यात्रा के दौरान राजकुमारी डायना ने बीमार और मानसिक रूप से बीमार लोगों से मिलने के लिए मदर टेरेसा के धर्मशाला, मिशनरीज ऑफ चैरिटी का दौरा किया था

Image Credit: Getty

राजकुमारी डायना कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिलते हुए

Image Credit: Getty

राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स उसके बाद वापिस दिल्ली पहुँच कर ब्रिटेन लौटने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति और प्रथम महिला से मुलाकात की थी

Image Credit: Getty