kantara फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को बहुत ही कम बजट में बनाया गया है

image credit:google

ऋषब शेट्टी की “kantara” फिल्म 2022 सुपरहिट फिल्म है इस फिल्म में उन्होंने खुद ही एक्टिंग की है ऋषब शेट्टी राइटर ,डायरेक्टर और एक्टर भी है

image credit:google

ऋषब शेट्टी से पूछा गया कि आपको राइटर ,डायरेक्टर और एक्टर में से क्या पसंद है तो उन्होंने कहा मुझे फिल्म डायरेक्शन करना ज्यादा पसंद है

image credit:google

“kantara” फिल्म की अगर रेटिंग की बात की जाये तो 10 में से 9 दी गई है जो की बहुत ही बेहतरीन रेटिंग है

image credit:google

“kantara” फिल्म को थिएटर में चलते हुए 50 से भी ज्यादा दिन हो गए है इसे ऋषब शेट्टी द्वारा बनाया गया है अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी दिखाया जा रहा है

image credit:google

ऋषब शेट्टी कहते है कि इस फिल्म का जितना बजट रखा गया था वो दुगने से भी ज्यादा हो गया था इस फिल्म का बजट 32 करोड़ से थोडा ज्यादा था

image credit:google

“kantara” फिल्म पूरे भारत में चल रही है और अब तक 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है

image credit:google

ऋषब शेट्टी को रजनीकांत और कमल हसन के द्वारा भी कहा गया कि हमें आपकी फिल्म बहुत ही पसंद आई है

image credit:google

ऋषब शेट्टी के सबसे पसंदीदा फिल्म charlie777 है ये फिल्म एक इमोशनल फिल्म थी जिसने उनके दिल को टच किया था

image credit:google

ऋषब शेट्टी की पहली कमाई 25 रूपये की थी जो उन्होंने 2003 में कॉलेज के समय में मिन्रल वाटर को बेच कर कमाये थे

image credit:google

ऋषब शेट्टी ने फिल्म में करियर की शुरुवात 2004 में की थी उन्होंने डेढ़ साल काम किया और उन्हें 1500 मिलते थे

image credit:google