निवेशक शीबा इनु कॉइन में पैसा क्यूँ निवेश कर रहे हैं जानिए

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट आज के समय में अपनी पुरानी कीमत के अनुसार लगभग 90% नीचे चल रही है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बड़े कॉइन से लेकर मेम कॉइन तक की कीमतों में बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिली है

जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्किट एक्सचेंज ने अपने कर्मचारीयों की छटनी तक कर डाली है जैसे वजीरक्स एक्सचेंज

शीबा इनु कॉइन में सात दिनों में कुल 28000 निवेशक ने अपना पैसा लगाया है

शीबा इनु कॉइन में बड़ी बड़ी व्हेल्स ने बहुत ही ज्यादा मात्रा में अपना पैसा निवेश किया है 310 बिलियन कॉइन की खरीद हुई है

इन 24 घंटों में कुल 19 लाख शीबा इनु कॉइन को बर्न किया गया है अभी भी लगातार बर्निंग की जा रही है

ट्विटर पर कहा जा रहा है की जल्दी ही शीबा इनु कॉइन मेटावर्स में कुछ लांच करने की तैयारी कर रहा है

ट्विटर पर कुछ निवेशकों द्वारा कहा जा रहा है कि जल्दी शीबा इनु ऑस्ट्रेलिया में खुद का रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है जिसमें क्रिप्टो में पेमेंट ली जाएगी

शीबा इनु के डवलोपर्स शिबरियम ब्लॉकचैन के ऊपर काम किया जा रहा है दिसंबर के महीने में लांच किया जा सकता है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में शीबा इनु की रूपये में कीमत लगभग  0.000799 रूपये चल रही है

शीबा इनु कॉइन में आप आज के समय 1000 रूपये लगा कर लाखों कॉइन खरीद सकते हो