दुनिया में रूस के बाद सबसे बड़ा इलाके वाला देश कनाडा है ये देश उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में आता है
इंग्लैंड के राजा हेनरी सप्तम के पत्र पेटेंट बताते है कि कनाडा देश में सबसे पहले पहुचने वाला इंसान का नाम जॉन कैबोट था वाइकिंग युग का पहला यूरोपीय था
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने कनाडा के साथ दो बार लड़ाई लड़ी लेकिन फिर भी वो कभी कनाडा से जीत नहीं पाया है
इस शहर में 100 साल से पहले कुछ नहीं था और कोई भी इस इलाके में रहना भी नहीं चाहता था ये 1 जुलाई 1867 एक देश होने का दर्जा मिला था
जब ब्रिटिश पार्लियामेंट ने ब्रिटिश नार्थ अमरीका एक्ट पास किया था उससे पहले यहाँ पर अलग अलग देशों का ही राज हुआ करता था
इस देश को ब्रिटिश बहुत विकास भी किया लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने लूट पाठ भी मचाई थी इस देश में दो आधिकारिक भाषाएँ इंग्लिश और फ्रेंच है
कनाडा देश की कुल आबादी लगभग 3 करोड़ 85 से थोडा ज्यादा है इस देश की आबादी एरिया के हिसाब से बहुत की कम मानी जाती है
इस आबादी का 84% लोग शहर में रहते हैं और और बाकि गाँव में रहते है कनाडा का नाम kanata शब्द से लिया गया है जिसका मतलब गाँव होता है
कनाडा देश सबसे पढ़ा लिखा देश माना जाता है कनाडा देश की साक्षरता दर 99% है यहाँ पर पढाई लिखाई को लेकर बहुत जागरूकता है
कनाडा देश में आइस हॉकी सबसे ज्यादा खेली जाती है इस देश का आधिकारिक खेल लाक्रोस है
कनाडा देश में साल के चार महीने बर्फ देखने को मिलती है कई लोग कनाडा को झीलों का देश भी कहते हैं यहाँ पर 3000 से भी अधिक झीलें हैं
कनाडा में ठण्ड और बर्फ बहुत ही ज्यादा बढ़ती है यहाँ का तापमान −63.0 °C or −81.4 °F तक चला जाता है
कनाडा का सबसे बड़ा शहर और उत्पादन हब टोरंटो है फिर भी ये देश की राजधानी नहीं है इस देश की राजधानी ओटावा है
कनाडा के नेटिव लोग बहुत कम ही बाहरी लोगों के साथ घुलते मिलते हैं यह लोग अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं
कनाडा के शुद्ध कनाडाई लोग पिज़ा ,चीज,पास्ता जैसे कई खाने का सेवन करते हैं लेकिन फिर भी फिट रहते हैं क्यूंकि यह लोग वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान देते हैं
कनाडा में 630 से भी ज्यादा अलग अलग पक्षी देखने को मिल जाते हैं इस देश का 38% एरिया वन भूमि से घिरा हुआ है
बास्केटबॉल खेल की खोज भी कनाडा में ही हुई है और इस खेल को सबसे पहले कनाडाई इंसान ने ही खेला था यह खेल भी दुनिया के प्रसिद्ध खेल में से एक है