थोक महंगाई दर 18 महीने में नीचे स्तर आई जानिए

थोक महंगाई दर 18 महीने में निचले स्तर पर आई है कुछ सामान की कीमतों की वजह से ये गिरावट देखने को मिली है

थोक महंगाई दर मार्च 2021 में 7.89% पर थी उसके बाद ये धीरे धीरे हर महीने बढती गई थी

थोक महंगाई की दर अप्रैल 2022 के महीने में 15% से भी ऊपर चली गई थी जिसे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ा था

थोक महंगाई की दर अगस्त में 12.41% और सितंबर 2022 के महीने में 10.70% देखी गई थी अक्टूबर के सरकारी आकड़ों को सोमवार को दिखाया गया

कमोडिटी की कीमतों में गिरावट की वजहं से थोक महंगाई दर अक्टूबर के महीने में नीचें देखने को मिली है

खनिज तेलों, मूल धातुओं, गढ़े हुए धातु उत्पादों की कीमत में गिरावट के कारण थोक महंगाई की दर नीचे आई है

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है की थोक महंगाई की दर अक्टूबर के महीने में 8.39% है

सीपीआई इन्फ्लेशन पिछले महीनों में 7.41% थी और अक्टूबर 2022 में 6.77% है  ये आंकडे सरकार के द्वारा 14 नवंबर को दिखाया गया है

सीपीआई इन्फ्लेशन के आंकड़े पिछले तीन महीनो के मुकाबले कम है जो सरकार ने पिछले महीनों में दिखाए है