गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और गूगल को गूगल सर्च इंजन भी कहा जाता है जिस द्वारा हम जानकारी हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं
गूगल भी अब क्रिप्टोकरेंसी को अपनाता हुआ नज़र आ रहा है गूगल अब web3 प्रोजेक्ट के लिए क्रिप्टो में भुगतान का इस्तेमाल करेगा
गूगल क्लाउड वेब 3 के लिए कॉइनबेस एक्सचेंज के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है जिस एक्सचेंज के द्वारा क्रिप्टो में भुगतान किया जायेगा
कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने कहा की हम खुश है कि गूगल क्लाउड ने अपने वेब3 प्रोजेक्ट के लिए कॉइनबेस के साथ साझेदारी की है
कॉइनबेस एक्सचेंज अब अपनी डेटा सेवा का विकास और ब्लॉकचेन डेटा को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्लाउड का इस्तेमाल करेगा
कॉइनबेस एक्सचेंज फ़िलहाल कुछ चुने हुए लोग ही इस सेवा का इस्तेमाल कर पायेगे जो क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अपनी क्लाउड सेवाओं के लिए भुगतान कर सकेंगे
क्रिप्टो के पब्लिक डेटा सेट को Coinbase Cloud Nodes द्वारा चलाया जायेगा ये प्रमुख ब्लॉकचैन वेब3 डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगी
गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा वो कॉइनबेस के डेवलपर्स को अपने लक्ष्य के करीब कदम बढ़ाने में मदद करेगा
थॉमस कुरियन ने कहा की वो अपने वेब 3 प्रोजेक्ट को तेज और आसान बनाना चाहते हैं ताकि इस साझेदारी से कॉइनबेस के डेवलपर्स को मदद मिल सके
कई बड़े देश की बढ़ी कंपनी और बैंक धीरे धीरे क्रिप्टोकरेंसी को अपनाते हुए नज़र आ रहे हैं भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी का रेगुलेशन हो सकता है