CTR क्या होता है आइये इसे आसान भाषा में समझते हैं

CTR की फुल फॉर्म क्लिक थ्रू रेट (Click through Rate) होती है

जब आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) के द्वारा मंजूर कर ले जाती है

तब आपकी वेबसाइट और आर्टिकल पेज पर Ads चलाई जाती है उसका अनुपात (ratio) होता है

इसका मतलब जितने भी लोग या विजिटर आपकी वेबसाइट पर विजिट करते है

तो गूगल उन्हें कई तरह की Ads दिखता है उसे विजिटर को इम्प्रैशन (impressions) देना भी कहा जाता है

तब आपकी वेबसाइट पर आये हुए जितने भी विजिटर गूगल के द्वारा दिखाई गई Ads के ऊपर क्लिक करते हैं

जिसके द्वारा impressions और clicks को भाग करके इसके अनुपात (ratio) निकाला जाता है

आपके विजिटर को दिखाए गए Ads का क्लिक थ्रू रेट (Click through Rate) कितना है इसका पता चलता है

आपके विजिटर को दिखाये ads का क्लिक थ्रू रेट (Click through Rate) जितना अच्छा होगा उतना ही आपको अच्छा पैसा भी मिलेगा