जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वज़ीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेट्टी हैं।
इंडिया में बहुत से लोग WazirXएक्सचेंज पर ट्रेडिंग करते है इनका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का यूजर इंटरफ़ेस देखने में बहुत अच्छा लगता है।
WazirX के कुछ महीने पहले ED ने जांच के बाद उनके सभी इंडिया में बैंक अकाउंट को फ्रीज़ कर दिया था।
आज ही ED ने WazirX के सभी इंडिया के बैंक अकाउंट को अन्फ्रीज़ कर दिया है।
जो इन्वेस्टर इंडिया में WazirX एक्सचेंज में क्रिप्टो ट्रेडिंग कर रहे है वो लोग जल्दी ही अपने अकाउंट से ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर पैसे जमा और निकाल भी पाएंगे।
बिटकॉइन की कीमत गिरने से पूरे मार्किट पर इसका असर देखने को मिला है।
WazirX टोकन की कीमत पहले के मुकाबले बहुत ही नीचे चल रही है WazirX के कीमत WazirX एक्सचेंज पर 17 रु के आस पास देखने को मिल रही है।
जैसे ही बिटकॉइन की कीमत ऊपर की तरफ जाएगी बहुत जल्दी ही WazirX टोकन की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है।
जो नए इन्वेस्टर है वो WazirX में धीरे धीरे मार्किट ट्रेंड को देख कर टोकन को खरीद कर लॉन्गटर्म के लिए रख सकते है।
आने वाले समय में ये टोकन अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।