अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बढ़ती inflation से निपटने के लिए अपनी ब्याज दरो को बढ़ा दिया इसका असर कमोडिटी मार्किट में देखने को मिला है
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने अपनी ब्याज दरो को जैसे ही बढ़ा डोलर मजबूत हो गया और सोने और चांदी की कीमतों पर गिरावट देखने को मिली है
यूएस ट्रेजरी यील्ड 4.00% तक पहुंच गई थी जिसके कारण अमरीकी डोलर मजबूत हो गया
कमोडिटी मार्किट में सोने में मंदी देखने को मिली है जो की 4 साल से हाईलेवल पर है
कमोडिटी मार्किट के शुरुवाती दौर में सोना फेड का सामना करने में मजबूत था पर डोलर का रेट मार्किट पर बढ़ता रहा
कमोडिटी मार्किट में डोलर का बढ़ता रेट सोने और चांदी में भारी गिरावट का करना बना है
फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष नील काशकारी ने कहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंकर inflation को कम करने के लिए एक साथ है इस कम करने के लिए जो भी करना पड़ा वो करेंगे