घर में भूल कर भी न रखे ये वस्तुएं

घर में वास्तु दोष होने के कारण लक्ष्मी का आगमन भी रुक जाता है

हमें घर में टूटी फूटी चीजें नहीं रखनी चाहिए इससे घर में नकरात्मक ऊर्जा फैलती है

घर में हमें कभी भी महाभारत युद्ध ,नटराज की मूर्ति और काटें दार पौधों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए

इन चित्रों को देखते रहने से मन पर बुरा प्रभाव पढता है नकरात्मक भावनाएं पैदा होती हैं ये भविष्य में होने वाली अच्छी घटना में रुकावट बनती हैं

अगर आपके घर में डूबते जहाज की तस्वीर लगी है तो वो आपके सौभाग्य को भी डूबा सकता हैं घर में आपसी रिश्तों में तनाव का कारण बनता है

अगर आपके घर में भी कैकटस का पौधा लगा है तो ये आपके जीवन में काटें बोने का काम कर सकता हैं

घर में कभी भी फटे पुराने कपडे जो हम बिना किसी काम के घर में इकट्ठा करते रहते हैं उन्हें न रखे यह नकरात्मक मानसिकता के भाव को पैदा करता हैं

घर में कभी भी पुराने टूटे हुए जूते या फिर चप्पल न रखे ये आपको आगे की तरफ बढ़ने में रुकावट का काम करते हैं

अगर आपके घर की छत पर गंदगी फैली हुई है तो ये आपके घर में पैसों की तंगी को बढ़ा सकती है घर में बरकत को रोकने का काम करती हैं

कभी भी फटे पर्स या तिजोरी टूटी जंक लगी हुई न रखे ये पैसो की तंगी का कारण बनते हैं

तिजोरी

    पर्स

घर में देवी देवताओं की फटी हुई पुरानी तस्वीरें या खंडित हुई मूर्तियाँ से भी आर्थिक हानि का कारण बनते हैं उन्हें पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए

घर में अगर मकड़ी द्वारा बनाये जाले लगे हैं तो उन्हें तुरंत हटा दे ये अच्छे दिनों को बुरे दिनों में बदल सकते हैं