दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी दुनिया भर में चलती है किसी भी देश के हालातख़राब होंगे तो उसका सीधा असर क्रिप्टोकरेंसी पर पड़ता है
जैसे की खराब U.S inflation के आंकड़ों के कारण क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बहुत खराब स्थिति थी इन आंकड़ों ने पूरे बाजार को प्रभावित किया
U.S inflation की वजह से बिटकॉइन की कीमत लगभग 8% नीचे देखने को मिला और बाकि ऑल्टकॉइन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है
एथेरियम के मर्ज होने के बाद भी एथेरियम में 7% तक गिरावट देखने को मिली है मार्किट हर दिन गिरती ही जा रही है
किसी भी बड़े इवेन्ट का कोई भी पॉजिटिव असर क्रिप्टोकरेंसी मार्किट पर दिखाई नहीं पढ़ रहा है और मार्किट गिरती जा रही है
फेडरल रिजर्व की 21 सितम्बर को मीटिंग होने वाली है जिसमें ब्याज दरें बढ़ाने पर बात होगी जिसका असर क्रिप्टोकरेंसी मार्किट पर पढ़ सकता है
केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया कि वह U.S inflation से निपटने के लिए ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर सकता है जिसका क्रिप्टो मार्किट पर सीधा असर होगा
अगर 21 सितम्बर को होने वाली मीटिंग में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला आता है तो क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में गिरावट देखने को मिल सकती है
अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में पैसा लगाने वाले है तो आपको थोडा इंतजार करना चाहिए मार्किट में जब तक कोई पॉजिटिव न्यूज़ नहीं आती है तब तक मार्किट में उतार चड़ाव देखने को मिलेगा