दोस्तों अगर आपको गूगल से पैसा कमाना है तो आपके पास Adsense Approval अकाउंट का होना बहुत जरुरी है
Adsense Approval करवाने के लिए सबसे पहले आपके पास वेबसाइट का होना बहुत जरुरी है
Adsense Approval के लिए आपकी वेबसाइट का Domain टॉप लेवल का होना चाहिए जैसे com, co.in, .in सबसे अच्छा डोमेन .com माना जाता है
उसके बाद आपके पास अच्छी होस्टिंग का होना बहुत जरुरी है ताकि आपकी वेबसाइट तेजी से काम करे
अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग का आना जरुरी नहीं है आप Wordpress या Blogger जा कर फ्री Plugin और फ्री थीम के माध्यम से अपनी वेबसाइट तैयार कर सकते हैं
उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर कुछ ब्लॉग पोस्ट लिखने होते हैं जिन्हें आप आर्टिकल भी कह सकते हैं
वेबसाइट के ऊपर जो आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं वो कहीं से कॉपीपेस्ट किया हुआ नहीं होना चाहिए रिसर्च करके खुद के एक्शन में लिखना है ताकि वो बिलकुल अलग लगे
उसके बाद आपकी वेबसाइट पर About US , Term & Condition और Privacy Policy का पेज जरुर होना चाहिए
उसके बाद आपको अपने सभीआर्टिकल के URL को Google Console की Website पर indexजरुर करना है
उसके बाद आपको Google Adsense की वेबसाइट पर जाना है वहां पर अकाउंट बनाना है और अपनी वेबसाइट डोमेन को उस अकाउंट में ऐड करना है
वहां से आपको एक यूनिक कोड मिलेगा वो आपको Wordpress अकाउंट की सेटिंग में डालना है उसके बात आपको अपने वेबसाइट को Google Adsense Approval के लिए भेज देना है