बिटकॉइन के बाद एथेरियम को लोगप्रिय ऑल्टकॉइन माना जाता है।

जो लोग क्रिप्टो में अपना पैसा लगाते है उन्हें बता दे कि एथेरियम मर्ज होने वाला है।

एथेरियम मर्ज होने का सभी इंतजार कर रहे थे जो की  क्रिप्टो मार्किट में सितंबर महीने का सबसे बड़ा Event माना जा रहा है।

एथेरियम का पूरी क्रिप्टो मार्किट पर 17% का हिस्सा है  लेन देने की वॉल्यूम के हिसाब से देखा जाये तो यह दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी है।

एथेरियम बीकन चेन को आगे बढ़ा रहा है बिटकॉइन और एथेरियम दोनों ने अपनी ब्लॉक चेन लेनदेन करने के लिए 'प्रूफ ऑफ वर्क' नामक एक सिस्टम का इस्तेमाल किया।

अब एथेरियम को 'प्रूफ ऑफ वर्क'  सिस्टम से प्रूफ-ऑफ-स्टेक' में Upgrade किया जा रहा है जिसे सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में देखा जा रहा है।

पहले जो लोग एथेरियम की माइनिंग करते थे पर अब सभी को “स्टेक” करना पड़ेगा।

अक्टूबर और नवंबर 2021 में क्रिप्टो मार्किट तेजी में देखने को मिली थी जिसके कारण लोगो में क्रिप्टो की तरफ रुचि देखने को मिली थी।

आज के समय में लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करके कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाना चाहते हैं।

सभी का मानना था की एथेरियम मर्ज होने से क्रिप्टो मार्किट में पहले के मुकाबले तेजी देखने को मिलेगी पर ऐसा होना शायद मुश्किल है।

वो इस लिए क्यूंकि किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया था की U.S inflation डाटा इतना ख़राब आयेगा जिसके कारण क्रिप्टो मार्किट काफी नीचे चली गई।

U.S inflation के आकड़ो का सीधा सीधा असर सभी क्रिप्टो Coin पर देखने को मिल रहा है।

एथेरियम मर्ज होने के बाद सभी क्रिप्टो एक्सचेंज को भी अपने सिस्टम को भी अपडेट करना पड़ेगा।

जिसके लिए सभी का लेन देन कुछ समय के लिए रोका भी जा सकता है।