एलोन मस्क टेस्ला मोटर्स कंपनी के CEO है जो की गाड़ियाँ बनाती है और दुनियां के अमीर हस्तियों में से एक है

एग्रीमेंट में उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर कंपनी को खरीदने का प्रस्ताव रखा था जो की सबसे बड़ी डील थी

ट्विटर ने कोर्ट में एलोन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर कर कहा है की वो पुरानी डील के अनुसार ही ट्विटर को ख़रीदे

एलोन मस्क ने कोर्ट में कहा है की ट्विटर के डाटा में खामियां है जिसके कारण उन्हें इस डील को रद्द करने की इजाज़त दी जाये

शेयर होल्डर ने ऑनलाइन तरीके से वोटिंग की और इस समझौते को पूरा करने के लिए वोटिंग कर अनुमति दी है लेकिन उसे पहले एलोन मस्क ने डील को होल्ड कर दिया

लेकिन एलोन मस्क पूरी तरीके से मन बना चुके है और कोर्ट में ट्विटर के साथ हुई $44BN की खरीदारी डील को कोर्ट खत्म करने के क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं

एलोन मस्क सुनवाई को आगे की ओर खींचने की पूरी कोशिश कर रहे है ताकि ट्विटर को नुकसान झेलना पड़े इसका असर शेयर पर भी देखने को मिला है

एलोन मस्क की ट्विटर को खरीदने के लिए $44BN की डील हुई थी उसे एलोन मस्क ने ट्विटर में खामियां बताते हुए रद्द कर दी

इस डील को रद्द करने के कारण ट्विटर ने कोर्ट में एलोन मस्क के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है वही एलोन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी  के आरोप लगाये है

एलोन मस्क पूरी तरीके से कोर्ट में कोशिश कर रहे है की इस डील को खत्म किया जाये इस डील का बुरा असर शेयर्स के ऊपर भी पढ़ रहा है