एलोन मस्क टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के पहले अमीर की सूची में गिने जाते हैं इसके इलावा और भी कई कंपनियों के मालिक भी है
एलोन मस्क क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में डोज कॉइन के प्रचार के लिए भी जाना जाता है क्यूंकि उनका एक ट्वीट डोज कॉइन की कीमत में उछाल लाता है
एलोन मस्क ट्विटर को फ्री स्पीच बनाने के लिए ट्विटर को $54.20 प्रति एक शेयर के हिसाब से $44 बिलियन डोलर में खरीदने वाले हैं
एलोन मस्क लगातार ह्यूमन रोबेट की बात करते आये है कुछ दिन पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस को दिखाया जिस ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है
एलोन मस्क द्वारा स्पेसक्स कंपनी के द्वारा मंगल गृह पर जाने की योजना के ऊपर भी लगातार काम किया जा रहा है
एलोन मस्क कहते हैं कि वो मंगल गृह पर पूरी कॉलोनी बसाने के बारे में सोच रहे हैं एलोन मस्क के कहने के अनुसार इंसान 2029 पर मंगल गृह पर कदम रख पायेगा
एलोन मस्क ने कुछ दिन पहले अपने नए प्रोडक्ट इत्र “बर्न्ट हेयर” को लॉन्च किया है जिसे पहले ही दिन उन्होंने 10000 बोतल बेच कर 1 मिलियन की कमाई की है
एलोन मस्क अब मोबाइल एप्प के ऊपर काम कर रहे हैं जो एक तरह की सुपर एप्प होगी ये एप्प सभी बड़ी एप्प को मात देने के लिए बनाया जा रहा है
इस सुपर एप्प में यूजर्स को मैसेजिंग, सोशल नेटवर्किंग, पीयर-टू-पीयर भुगतान आदि का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे
ऐसा माना जा रहा है की एलोन मस्क भविष्य में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कारोबारों में अपनी पकड़ बनाने के लिए काम कर रहे हैं