एलोन मस्क को बचपन से ही कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में बहुत लगाव था उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में एक विडियो गेम बना डाली थी
फिर उन्होंने उस गेम को एक कंपनी को 500$ में बेच दिया जो उस समय में बहुत ही बड़ी बात थी
उन्होंने लकड़ी के कारखाने में भी काम किया और साथ साथ ही अपनी पढाई भी करते रहे और अपनी ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा किया
फिर उन्होंने पीएचडी की पढाई के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया पर कुछ दिन बाद कॉलेज छोड़ दिया उन्होंने अपने भाई के साथ मिल कर पहली कंपनी zip2 की शुरू की
फिर उन्होंने इस कंपनी को Compaq नाम की कंपनी को बेच दिया जिससे उन्हें 22 मिलियन मिले थे
1999 में उन्होंने x.com नाम की कंपनी की शुरुवात की जो बाद में Paypal के नाम में बदल गई उसके बाद उन्होंने इस कंपनी को भी Ebay को 165 मिलियन में बेच दिया
फिर एलोन मस्क ने 2002 में SpaceX कंपनी की शुरुवात की एलोन मस्क राकेट खरीदने रूस गए वहां पर एक राकेट की कीमत 8 मिलियन डॉलर थी
उनके पास इतने पैसे न होने के कारण डील कैंसिल हो गए और वो वापिस आ गए और रोकेट साइंस पढ़ने लगे
एक साल बाद उन्होंने अपना खुद का रोकेट तैयार किया लेकिन उनका पहला ,दूसरा और तीसरा प्रयास भी फ़ैल रहा
एलोन मस्क चौथी बार रॉकेट को अन्तरिक्ष में भेजा इस बार उसका प्रयास सफल रहा उसका NASA ने 1.5 बिलियन का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया
फिर उन्होंने टेस्ला कंपनी की शुरुवात की और आज टेस्ला कंपनी के सीईओ है एलोन मस्क आज दुनिया के पहले अमीर व्यक्ति है