एलोन मस्क दुनियां के अमीरों में पहले स्थान पर है उनके अमीर बनने का सफ़र बहुत ही दिलचस्प है जो युवाओ को कामयाब होने के लिए प्रेरित करता हैं

image credit -google

एलोन मस्क टेस्ला मोटर कंपनी के सीईओ है उनकी कारें बेहतरीन डिजाईन के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं

कुछ दिन पहले उनकी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें वायरल होने का मामला सामने आया था

उनकी कॉलेज की गर्लफ्रेंड ने उनकी पुरानी तस्वीरे $165,000 डोलर में बेच दी थी

आज खबर सामने आ रही है की उन्होंने अपनी टेस्ला की कारों के कुछ मॉडल्स में से 11 लाख कारों को वापिस बुला लिया है

सभी कारों को वापिस बुलाने का कारण था कि कार में विंडो रिवर्स का एक ऑटोमैटिक सिस्टम  काम नहीं कर रहा था

जिसके के कारण कोई भी अगर उस गाड़ी में होगा उसको चोट भी लग सकती है और दुर्घटना का कारण भी बन सकता है

उनके कंपनी के ऑटोमोबाइल दिग्गज ने नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) को बताया है कि वह प्रभावित सिस्टम का ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट करेंगे

उनकी कंपनी के कर्मचारिओं ने कहा है कि अभी तक किसी ग्राहक ने कोई क्लेम नहीं किया है

सभी कारों के सॉफ्टवेयर अपडेट किया जायेगा और उन्हें फिर दोबारा से मार्किट में उतरा जायेगा