एलोन मस्क को ट्विटर खरीदने के लिए कब तक का मिला समय जानिए
एलोन मस्क ने ट्वीटर कंपनी के साथ ट्विटर को खरीदने के लिए डील की थी
ट्वीटर कंपनी और एलोन मस्क के बीच सौदा $44 बिलियन पर हस्ताक्षर किये थे
एलोन मस्क को किसी के द्वारा पता चला की ट्वीटर में आधे से ज्यादा फेक अकाउंट डाटा है
एलोन मस्क ने ट्विटर कंपनी को यह कह कर डील करने के लिए मना कर दिया कि ट्विटर में बोट अकाउंट और खामियां है
ट्वीटर कंपनी के सभी शेयर होल्डर्स ने ट्विटर कंपनी को सेल करने के लिए राजी हो गए थे
लेकिन उनके इस फैसले से पहले ही एलोन मस्क द्वारा इस डील को कैंसिल कर दिया गया
एलोन मस्क के ट्विटर खरीदने की न्यूज़ के कारण ट्विटर शेयर के भाव मार्किट में बढ़ गए और टेस्ला कंपनी के गिर गए
ट्विटर कंपनी ने एलोन मस्क पर यूएस कोर्ट में केस कर दिया और ट्विटर खरीदने के डील को पूरा करने के लिए कहा है
ट्विटर कंपनी ने कहा है कि यह डील 54.20 प्रति डॉलर में हुई थी जिसे एलोन मस्क पूरा करें
एलोन मस्क को कई बार यूएस कोर्ट में ट्रायल के लिए बुलाया गया अब न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने ट्रायल के लिए 28 अक्टूबर तक रोक लगा दी है
ट्विटर कंपनी और एलोन मस्क को 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय दिया है कि आपसी सहमति से इस डील को सुलझा ले
अगर ऐसा नहीं होता है तो दोनों पार्टियाँ नवम्बर के महीने में यूएस कोर्ट में ट्रायल के लिए समपर्र्क करें
एलोन मस्क ने इस हफ्ते में ट्विटर कंपनी को खरीदने का निर्णय लिया है अब उन्हें नुकसान का सामना करना पढ़ सकता है क्यूंकि बैंक ब्याज बढ़ चूका है
एलोन मस्क मस्क ने इस साल में टेस्ला के शेयरों को बेचकर 15.4 बिलियन डॉलर इकट्ठे किये थे अब क्या वो अपने और शेयर्स को बेचेंगे इस डील को पूरा करने के लिए