एलोन मस्क आज के समय में ट्विटर को ख़रीदे को लेकर चर्चा में है और उन्होंने घोषणा भी कर दी है की वो ट्विटर को अब खरीदेंगे
अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही कि जल्दी ही ट्विटर पर पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया जा सकेगा
एलोन मस्क हमेशा ही अपने ट्विटर पर ट्वीट करके डोज कॉइन का प्रचार करते हुए नज़र आते है
ट्विटर को खरीदने की खबर आने के बाद शिबा इनु और डोज कॉइन को व्हेल्स द्वारा बड़ी मात्रा में एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में ट्रान्सफर किया गया है
इस वॉलेट के ट्रान्सफर को एलोन मस्क से जोड़ कर देखा जा रहा है कि शायद ये उनके द्वारा सेल किया गया हो सकता है
एलोन मस्क ने करोना काल में भी अपने 75% टेस्ला कंपनी द्वारा होल्ड किये बिटकॉइन को सेल कर दिया था
क्यूंकि इस समय चाइना में सभी स्टोर बंद रहे और उनकी कार के कारोबार पर असर पड़ा था इस लिए उन्हें इसे स्टेबल करने के लिए बिटकॉइन को सेल करना पड़ा था
अब एलोन मस्क ने नए कारोबार की शुरुवात की है अब उनकी कंपनी ने इत्र बनाना शुरू कर दिया है जिसे अब मार्किट में सेल की शुरुवात कर दी है
एलोन मस्क द्वारा जैसे ही इस इत्र “बर्न्ट हेयर” को लॉन्च किया गया था तब उन्होंने कुछ ही घंटो में 10000 से ज्यादा बोतलें बेचीं
इन 10000 बोतलों को बेच कर एलोन मस्क ने एक मिलियन डॉलर की पहली कमाई की है उनकी एक बोतल की कीमत 100 डोलर रखी है
एलोन मस्क मस्क द्वारा कहा गया है कि वो “बर्न्ट हेयर” की शिपिंग की शुरुवात 2023 में शुरू कर देंगे ताकि इन्हें लोगो तक समय पर पहुँचाया जा सके