एलोन मस्क ने जैसे ही ट्विटर की खरीद को पूरा किया वैसे ही हॉलीवुड कलाकारों ने ट्विटर छोड़ने की बात तक कह दी और कुछ ने ट्विटर से दुरी बना ली है
अभिनेता जॉनी डेप और अभिनेत्री एम्बर हर्ड की शादी साल फ़रवरी 2015 में हुई थी उन्होंने अपने प्राइवेट द्वीप बहामास में शादी की थी
अभिनेत्री एम्बर हर्ड और अभिनेता जॉनी डेप के रिश्ते ठीक ना चलने की वजह से एम्बर हर्ड ने साल 2016 तलाक के लिए कोर्ट में केस कर दिया
दोनों के तलाक का केस कोर्ट में कुछ महीनो तक चला और 13 जनवरी 2017 में दोनों का तलाक हो गया और जॉनी डेप ने $7 मिलियन डॉलर एम्बर हर्ड दिए थे
एम्बर हर्ड तलाक के दौरान दो साल तक एलोन मस्क के साथ रिलेशनशिप में रही थी उन्हें साथ डेटिंग करते भी देखा गया था
उस समय कहा जा रहा था कि एलोन मस्क एम्बर हर्ड की तरफ से गवाही दे सकते हैं पर उन्होंने इसे दूरी बनाई रखी थी
एलोन मस्क के ट्विटर खरीदने के कुछ दिनों बाद अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया है
अभिनेत्री एम्बर हर्ड के ट्विटर अकाउंट को डिलीट करने के बाद ट्विटर सोशल मीडिया पर सभी के सभी कारण जाने के लिए उत्सुक है
ट्विटर यूजर्स के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर एम्बर हर्ड के ट्विटर अकाउंट डिलीट का स्क्रीन शोर्ट वायरल किया जा रहा है
ऐसा भी कहा जा रहा है कि एम्बर हर्ड नहीं चाहती है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड एलोन मास्क उनकी प्राइवेट चैटिंग को पढ़े और उनके ऊपर नज़र रखे