चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन की महारानी के बड़े बेटे हैं इनका जन्म 14 नवंबर 1948  को इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस में हुआ था

चार्ल्स तृतीय की माँ का नाम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय है पिता का नाम  फिलिप है

चार्ल्स तृतीय को 1953 में जब सिर्फ तीन साल के थे तो उन्हें सिंहासन का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया।

चार्ल्स तृतीय ने अपनी शुरुवाती शिक्षा इंग्लैंड में वेस्ट लंदन के हिल हाउस स्कूल में प्राप्त की हैं फिर उन्होंने  कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से साल 1970 पढ़ाई पूरी करके  डिग्री हासिल की

चार्ल्स तृतीय को अपने पिता की ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल और कैम्ब्रिज की उपाधि विरासत में मिली है और उन्होंने रॉयल एयर फोर्स और रॉयल नेवी में सेवा भी की है

चार्ल्स तृतीय का विवाह  फरवरी 1981 को हुआ था उनकी पत्नी का नाम डायना फ्रांसिस स्पेंसर है इनके दो बेटे  विलियम और हैरी हैं

चार्ल्स तृतीय और डायना रिश्ते के ख़राब चलते उन्होंने साल 1996 में तलाक ले लिया फिर उनकी पत्नी डायना की मौत एक कार एक्सीडेंट में अगस्त 1997 में हुई

फिर उन्होंने अप्रैल 2005 में दूसरा विवाह किया उनकी दूसरी पत्नी का नाम कैमिला रोज़मेरी शैंडो है

चार्ल्स तृतीय पोलो खेलने का और किताबें  पढ़ने का बहुत शौक है उनका स्वभाव काफी अच्छा है जिसकी सभी तारीफ करते हैं

चार्ल्स तृतीय को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  के निधन के बाद 73 साल की उम्र में राजा बनाया गया है ब्रिटेन को 70 साल के बाद राजा मिला है