महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
का निधन
8 सितंबर
2022 को 96 साल की उम्र में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल
कैसल
में हुआ
महारानी
एलिजाबेथ
द्वितीय का
अंतिम
संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद किया
जायेगा
उन्हें विंडसर
कैसल
के किंग जॉर्ज षष्ठम मेमोरियल चैपल
में
दफनाया
जाएगा इस दिन पूरे
ब्रिटेन
में 2 मिनट का
मौन
रखा जायेगा
अब उनके बड़े बेटे
चार्ल्स
तृतीय
ब्रिटेन
के राजा बना दिए गए है ब्रिटेन को
70 साल
बाद
राजा
मिला है
महारानी
एलिजाबेथ
द्वितीय के पास जो कोहिनूर हीरा था वो
उनके
बड़े बेटे चार्ल्स
तृतीय
को नहीं दिया जायेगा
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
ने इसी साल
फरवरी
में कहा था की कोहिनूर हीरा का ताज कैमिला पार्कर
बाउल्स
को दिया
जायेगा
वो क्वीन कंसोर्ट बनेगी
कोहिनूर हीरे का
वजन
पहले 186
कैरेट
का था पर दोबारा
पोलिस
और कटिंग
करवाने
का बाद इसका वजन 105.6 कैरेट
रह
गया है
कोहिनूर हीरा सबसे
पुराना
और सबसे
महंगा
हीरा है यह भारत की गोलकुंडा की खान
आंध्र प्रदेश
से
निकाला
गया था
महारानी
एलिजाबेथ
द्वितीय से पहले ये हीरा महाराजा
दलीप
सिंह ने
कोहिनूर हीरा
तोहफे के रूप में महारानी विक्टोरिया को
दिया
था
अब
कोहिनूर हीरा
चार्ल्स तृतीय की दूसरी पत्नी कैमिला पार्कर
बाउल्स
को दिया
जायेगा