राजकुमारी डायना

Image Credit: Getty

डायना का जन्म 1 जुलाई 1961 को पार्क हाउस सैंड्रिंघम, नॉरफ़ॉक इंग्लैंड में हुआ था

Image Credit: Getty

डायना के पिता का नाम जॉन स्पेंसर और माता का नाम फ़्रांसिस शैंड किड्स था

Image Credit: Getty

डायना का पूरा नाम डायना फ्रांसेस स्पेंसर था और उन्हें राजकुमारी डायना के नाम से भी जाना जाता है

Image Credit: Getty

1975 में राजकुमारी डायना के पिता द्वारा अर्ल स्पेंसर की उपाधि प्राप्त करने के बाद उनका नाम लेडी डायना स्पेंसर रखा गया।

Image Credit: Getty

कुछ समय के बाद डायना के पिता और माता का तलाक हो गया फिर वो अपने भाई और दो बहनों के साथ अपने पिता के साथ रहने लगी

Image Credit: Getty

रिडल्सवर्थ हॉल थेटफोर्ड , नॉरफ़ॉक और वेस्ट हीथ स्कूल सेवेनोक्स , केंट से अपनी  स्कूली शिक्षा प्राप्त की

Image Credit: Getty

उसके बाद डायना इंग्लैंड लौट आई और फिर पिमलिको में फैशनेबल यंग इंग्लैंड स्कूल में एक किंडरगार्टन सहायक बन गई

Image Credit: Getty

उनके चार्ल्स के शाही परिवार के सम्पर्क में होने की वजह से उनकी दोस्ती हो गई

Image Credit: Getty

उसके बाद डायना और चार्ल्स की 24 फरवरी, 1981 को सगाई की घोषणा की गई फिर दोनों की शादी 29 July 1981 सेंट पॉल कैथेड्रल में हुई

Image Credit: Getty

डायना और चार्ल्स की शादी को एक विश्व स्तर पर टेलीविज़न पर दिखाया गया जिसे देखने वाले लाखों लोग थे

Image Credit: Getty

चार्ल्स से शादी करने के बाद उन्हें वेल्स की राजकुमारी, कॉर्नवाल की डचेज, रोथसे की डचेज, चेस्टर की काउंटेस, और रेनफ्र्यु की बैरोनेस की उपाधियाँ भी प्राप्त हुई थी

Image Credit: Getty

उसके बाद उनके दो बच्चे हुए जिनका नाम प्रिंस विलियम आर्थर और  प्रिंस हैरी है

Image Credit: Getty

कुछ समय बाद डायना और चार्ल्स के संबंध ख़राब होने लगे और फिर उन्होंने 28 अगस्त, 1996 को तलाक ले लिया

Image Credit: Getty

राजकुमारी डायना को उनके दान पुण्य व सामाजिक कार्यों के लिये भी जाना जाता है वो सबसे ज्यादा फोटो खिचवाने वाली महिला भी थी

Image Credit: Getty

राजकुमारी डायना एड्स रोगियों , कैंसर और मानसिक बीमारी से प्रभावित लोगों की मदद करने के तरीकों की वकालत की

Image Credit: Getty

राजकुमारी डायना अपने पूरे जीवन काल में अलग अलग सामाजिक संस्थाओं की अध्यक्ष भी थी

Image Credit: Getty

राजकुमारी डायना, डोडी फ़याद और उनके ड्राइवर हेनरी पॉल की पेरिस की सड़कों के नीचे एक सुरंग साल 1997 में कार दुर्घटना में मौत हो गई

Image Credit: Getty