दोस्तों आज हम जानते हैं की Mataverse क्या है और किस तरह से काम करता है आने वाले समय में इसका क्या फ्यूचर है

1992 में Neal Stephenson ने अपनी एक किताब लिखी थी जिसका नाम था Snow Crush उन्होंने इस किताब में Mataverse नाम का जिकर किया था

Mataverse नाम नोबल पुरुस्कार विजेताओं के एक समूह ने रखा है इसमें लोग डिजिटल गैजेट्स की मदद से जुड़ते हैं

Mataverse भविष्य में आने वाली ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें आपकी असल दुनिया और वर्चुअल दुनिया एक दुसरे के साथ जुड़ जाएगी

Mataverse एक तरह की दिमाग में सोची हुई वर्चुअल दुनिया होगी जिसमें आप अपनी नई आइडेंटिटी के साथ वर्चुअल दुनिया में जा सकेंगे

Mataverse एक बनाई हुई काल्पनिक दुनिया की तरह काम करता हैं इस दुनियां की सैर आप अपने घर में ही बैठ कर ले सकते है

इसमें न तो वीसा की और न ही पासपोर्ट की जरुरत है इसमें आपका शरीर घर के कमरे में ही होगा और आप दिमागी रूप से काल्पनिक दुनियां का अनुभव कर सकेंगे

इस काल्पनिक दुनियां में आप घूम भी सकते हैं किसी भी तरीके का खेल खेल सकते है आप शॉपिंग भी कर सकते है

मगर जब भी आप शॉपिंग करेंगे तो आपको क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करना पड़ेगा

जो भी आप दिमागी रूप  से इस अपनी असल दुनियां में करना चाहते हैं वो आप Mataverse द्वारा बनाई गई दुनिया में कर सकते हैं

Mataverse की ये वर्चुअल दुनिया आपको अलग ही दुनिया का अहसास करवाएगी जिसमें आप अपने दिमाग में सोची हर चीज़ को कर सकते हैं

फेसबुक ने भी अपना नाम बदल कर Meta रख लिया और और उन्होंने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है उन्होंने कहा भी था की अब सोशल मीडिया कंपनी अब मेटावर्स कंपनी बनने जा रही है

White Lightning

क्रिप्टोकरेंसी में भी कई ऐसे कॉइन है जो मेटावर्स पर काम कर रहे हैं आने वाले समय में मेटावर्स कॉइन की कीमतें तेजी से बढ़ती हुई नज़र आएगी