टेरा क्लासिक की कीमत में बड़ा पंप देखने को मिल सकता है जानिए

आज के समय में कहा जाये तो टेरा क्लासिक कॉइन में काफी निवेशकों का पैसा फसा हुआ है क्यूंकि अक्टूबर 2021 में इस कॉइन की कीमत $45 डोलर थी

टेरा क्लासिक कॉइन के आज के प्राइस की बात की जाये तो अभी इंडियन रु में 0.02590रु चल रही है जो अपनी पुरानी कीमत से 99% कम है

टेरा क्लासिक का जो स्टेबल कॉइन UST की बहुत ज्यादा सेल्लिंग होने के कारण उसकी मार्किट में कीमत टूट गई और उस कॉइन की सप्लाई ज्यादा हो गई

जिसका असर टेरा क्लासिक कॉइन और टेरा लूना दोनों कॉइन की कीमत पर पड़ा है टेरा आर्मी इसे दुबारा से उस मुकाम पर पहुचाने की कोशिश कर रही है

टेरा क्लासिक कॉइन की ज्यादा से ज्यादा बर्निंग के लिए पूरी दुनिया में एक्सचेंज और ब्लॉकचैन की तरफ से बहुत प्रयास किये जा रहे हैं

बिनेंस ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने $1.8 मिलियन टेरा क्लासिक कॉइन को बर्न कर दिया है इन कॉइन की कुल कीमत 5.5 बिलियन डॉलर थी

बिनेंस के बर्निंग के कारण टेरा क्लासिक कॉइन की कीमत में 10% का उछाल देखने को मिला है कई निवेशकों ने इसमें शोर्ट टर्म में पैसा भी कमाया है

टेरा आर्मी बिनेंस की तरह ओर एक्सचेंज से सपोर्ट करने को कह रही है कि वो भी टेरा क्लासिक को बर्न करने में सपोर्ट करें

टेरा क्लासिक की बड़ी मात्रा में बर्निंग करके ही इसकी कीमत को बढ़ाया जा सकता है टेरा आर्मी लगातार कोशिश कर रही है

टेरा क्लासिक की अगर बर्निंग में ओर एक्सचेंज से सपोर्ट मिलता है तो इसकी कीमत आने वाले समय में 1$ तक पहुँच सकती है

टेरा क्लासिक कॉइन की Coinbase और Robinhood जैसी बड़ी एक्सचेंज पर लिस्टिंग होते हुए भी नज़र आ सकती है उससे पहले इसकी सप्लाई का कम होना जरुरी है