शिबा इनु की लगातार बर्निंग की जा रही है कॉइन पर कब दिखागा असर जानिए
शिबा इनु कॉइन के ऊपर पूरी दुनिया के निवेशकों की नज़र है कई निवेशकों ने इसे बड़ी मात्रा में होल्ड करके रखा हुआ है
इस गिरती क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में 100 मिलियन शिबा इनु कॉइन को व्हेल्स द्वारा ख़रीदा गया है लगातार बड़ी व्हलेस इसे खरीद रही है
शीबा इटरनिटी गेम लॉन्च को 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया है शिबा इनु में कोई हलचल देखने को नहीं मिली है पर कॉइन अपनी जगह पर स्टेबल रहा है
शिबा इनु अपने shiba ecosystem को बेहतर बनाने के ऊपर काम कर रहा है शीबा इटरनिटी गेम को भी इसके साथ जोड़ा जायेगा
अब जल्दी ही play2earn गेम को लॉन्च किया जायेगा उसके बाद shiba ecosystem में bone टोकन के द्वारा शिबा इनु को बड़ी मात्रा में बर्न किया जायेगा
शिबा इनु का बर्न रेट 24 घंटो के दौरान 197% बढ़ चूका है लगभग 13 मिलियन से ज्यादा शिबा इनु कॉइन को बर्न किया गया है
शिबा इनु कॉइन की टोटल सप्लाई की बात की जाये तो अब तक 410381568377719 कॉइन को बर्न किया जा चूका है
शिबा इनु कॉइन की अभी की मार्किट प्राइस की बात की जाये तो इंडियन रु में 0.000960 चल रहा है
क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में जैसे ही बिटकॉइन में स्थिरता आती है तो शिबा इनु कॉइन में अच्छा पंप देखने को मिल सकता है
अभी के समय में पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्किट बिटकॉइन के गिरने के कारण इसका असर सभी कॉइन में देखने को मिल रहा है
क्रिप्टोकरेंसी मार्किट को 2021 के मुकाबले देखा जाये तो 90% तक गिर चुकी है निवेशकों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि नवम्बर महीने में और गिर सकती है