क्रिप्टोकरेंसी मार्किट गिरने के कारण और GST लगने का अनुमान जानिए

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट आज के समय में 90% के आस पास गिरावट देखने को मिली है कुछ नए निवेशक पैसा लगा रहे हैं और पूराने होल्ड पर चले गए हैं

भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में पैसा लगाने को लेकर लोगो में चिंता का विषय बन गया है जब से सरकार ने 30% टैक्स और 1% टीडीएस की घोषणा की थी

उसके बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में ट्रेडिंग वॉल्यूम 1 अप्रैल, 2022 के बाद गिर गई कुछ निवेशकों को क्रिप्टो बेच कर नुकसान उठाया और कुछ ने होल्ड करके नुकसान में है

उसके बाद रूस ने अपने देश में बिटकॉइन माइनिंग के ऊपर रोक लगा दी थी क्रिप्टो की लेन देन पर भी रोक लगा दी थी

उसके बाद US ने अपना inflation डाटा 8.3% बताया था जो की बहुत ही ज्यादा माना जा रहा है फिर FOMC की मीटिंग में ब्याज दर को 75 bps तक बढ़ा दिया था

इस सब कारणों की वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में 90% गिरावट देखने को मिली है जिस कारण काफी निवेशकों का पैसा आधे से भी कम हो गया है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए लोगों ने पैसा लगाना काफी कम कर दिया है और नुकसान झेलना पड़ा है

भारत में लगातार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर शिकंजा कसा जा रहा है बैंक अकाउंट को फ्रीज़ किया जा रहा है बड़ी मात्रा में हो रही मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे को भी जब्त किया जा रहा है

कुछ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज इंडिया से छोड़ कर दुबई में अपने नए प्रोजेक्ट को स्टार्टअप करना शुरू कर दिया है जैसे wazirx एक्सचेंज इन्होने कुछ दिन पहले अपने एम्प्लोई भी निकाले है

अब बताया जा रहा है कि भारतीय सरकार क्रिप्टोकरेंसी GST लगाने के ऊपर विचार कर रही है जिसका अनुमान लगाया जा रहा है कि 18% से 28% तक हो सकता है

जब क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर GST लगाया जायेगा तो जाहिर सी बात है उसका सीधा असर क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों की जेब पर भी पड़ेगा