क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में अभी भी हलचल सी मची हुई है क्यूंकि बिटकॉइन की कीमत फिर दोबारा से 15 लाख से नीचे आ गई है
एथेरियम की कीमत भी 24 घंटो में 7% तक गिर चुकी है जिसका असर सभी कॉइन पर देखने को मिल रहा हैं
फ्लोकी इनु क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में जून 2021 में लॉन्च किया गया था फ्लोकी इनु एक मेम कॉइन है
फ्लोकी इनु कॉइन की अभी की कीमत मार्किट में इंडियन रूपये में 0.000778 चल रही है
यानि की आप 100 रूपये में एक लाख से भी ज्यादा कॉइन खरीद सकते हैं ये अपनी पुरानी कीमत से 90% से भी ज्यादा नीचे चल रहा है
फ्लोकी इनु कॉइन को जिस कीमत पर लॉन्च किया गया था उस कीमत से 13000% ऊपर चल रहा है ये अपने पुराने होल्डर्स को अच्छा प्रॉफिट दे चूका है
फ्लोकी इनु कॉइन के क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में लगभग 4 से 5 लाख तक के होल्डर्स हैं ये अपने ट्विटर अकाउंट पर भी एक्टिव रहते हैं
फ्लोकी इनु कॉइन को OKX एक्सचेंज पर लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत में 13% का उछाल देखने को मिला है
फ्लोकी इनु कॉइन का लंदन में मार्केटिंग अभियान चलाया जा रहा है ये अभियान 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाला है
फ्लोकी इनु कॉइन को आप बहुत ही कम पैसा लगा कर लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं