Baby Dogecoin 2023 में बनाएगा करोड़पति जानिए

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट की हालात देख कर अब कोई भी निवेशक मार्किट में ज्यादा पैसा निवेश नहीं कर रहा है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में सभी कॉइन की कीमतों में 90% तक गिरावट में चल रहे हैं लगभग सभी लोग नुकसान में चल रहे हैं

बेबीडोज़ कॉइन की कीमत मार्किट में 0.0000000922 रु चल रही है 2022 के शुरुवाती महीनों में इसकी कीमत लगभग 0.0000006000 रु तक पहुँच गई थी

जिसकी से इसके होल्डर भी बढ़ गए थे बेबीडोज़ कॉइन ने 2022 की शुरुवात में होल्डर 11 लाख थे और अब लगभग 15 लाख से भी ज्यादा है

इस कॉइन ने डेढ़ साल में मार्किट में अपनी जगह बना ली है बेबीडोज़ कॉइन की अगर रैंकिंग की बात की जाये तो ये मेम कॉइन में तीसरे नंबर पर आता है

इस कॉइन की कुछ एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो चुकी है और कुछ बड़ी एक्सचेंज पर लिस्टिंग होना अभी बाकी है कल ही इसकी लिस्टिंग bingX एक्सचेंज पर हुई है

ये कॉइन लगातार कई कंपनियों के साथ अपने कॉइन को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप कर रहा है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट के हालत अगर सुधारते है तो ये अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छा लाभ देकर जा सकता है

बेबी डोज कम्युनिटी लगतार Binance को ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी लिस्टिंग करने का दबाव बना रही है

अगर इसकी 2023 में Binance पर लिस्टिंग हो जाती है तो इसकी कीमत पर बहुत तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है

ये ऐसा मेम कॉइन है जिसमें आप 100 रु लगा कर करोड़ो कॉइन को खरीद कर रख सकते हो