बेबी डोज कॉइन को लोगों ने क्यूँ किया है होल्ड जानिए

Image Credit:Twitter

बेबी डोज कॉइन एक मेम टोकन है लोग इसकी ओर आकर्षित तब हुए थे जब एलोन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट किया था

एलोन मस्क के ट्वीट के बाद लोगों ने इस टोकन में निवेश करना शुरू कर दिया था जिसके कारण इसका ट्रेडिंग वलुम भी बढ़ गया था

Image Credit:Twitter

इस टोकन की कीमत इतनी कम है कि आप 100 रु में लाखों टोकन ले सकते हैं और ये आपको इंडियन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर भी मिल जायेगा

बेबी डोज कॉइन ऐसा टोकन है जिसने डाउन मार्किट में भी कई लोगो को शोर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा करवाया है

बेबी डोज कॉइन ने 21 सितंबर को मेननेट पर बेबी डोज स्वैप लॉन्च की घोषणा की थी जिसके कारण इसकी कीमत में 10% का उछाल देखने को मिला है

बेबी डोज स्वैप को 6 अक्टूबर को मेननेट पर लॉन्च किया गया उसके बाद इसकी कीमत में 8% की गिरावट देखने को मिली है

Image Credit:Twitter

बेबी डोज स्वैप एक डिसेंट्रलाईज़ेड एक्सचेंज है जहाँ पर आप टोकन स्वैप, यील्डिंग और स्टेकिंग कर सकते हैं

बेबी डोज कॉइन लगातार अपने नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करता जा रहा है इस टोकन ने बहुत ही कम समय में मार्किट में अच्छी पकड़ बना ली है

Image Credit:Twitter

बेबी डोज कॉइन के फोल्लोवर की बात की जाये तो ट्विटर पर इसे 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कॉइन में से एक है

Image Credit:Twitter

कई निवेशक ऐसे है जिन्होंने इस टोकन को लंबे समय तक होल्ड करके रखा है क्रिप्टोकरेंसी मार्किट के हालत जब सही होंगे ये अपना आल टाइम हाई प्राइस पर जा सकता है