Shiba inu की कीमत और भी ज्यादा गिर सकती है जानिए

अगर आप भी शीबा इनु कॉइन को होल्ड करते है तो ये जानना आपके लिए जरुरी है

शीबा इनु कॉइन की कीमत इस महीने 0.000891 रूपये चल रही है जो की अपने पुराने रेट से 95% नीचे चल रहा है

शीबा इनु कॉइन का हर एक होल्डर यही सोच रहा है कि शिबेरियम ब्लॉकचैन का इतना बोल बाला चल रहा है

लेकिन फिर भी शीबा इनु कॉइन की कीमत अभी भी बढती हुई नज़र नहीं आ रही है आइये बताते है ऐसा क्यूँ है

एक क्रिप्टो ब्रोकर voyager कंपनी ने अपने पास सबसे बड़ी होल्डिंग क्रिप्टो को अपने पास रखा हुआ था

क्रिप्टो ब्रोकर voyager 800 बिलियन से भी ज्यादा शीबा इनु कॉइन को अलग अलग एक्सचेंज पर भेजने के लिए भेज दिया

क्यूंकि क्रिप्टो ब्रोकर voyager कंपनी दिवालिया हो गई थी और कोर्ट में केस चल रहा है अब उसे Binance एक्सचेंज खरीदने वाली है

क्रिप्टो ब्रोकर voyager ने अपने नुकसान की भरपाई की वजह से अपने पास शीबा इनु की होल्डिंग के इलावा और भी कॉइन को मार्किट में सेल कर दिया है

बिटकॉइन भी आज 9% तक गिर गया है क्यूंकि अमेरिका ने मानिंग के ऊपर 30% तक का टैक्स लगा दिया है

बिटकॉइन की कीमत गिरने की वजह से सभी ऑल्ट कॉइन भी 10%-22% तक की गिरावट देखने को मिल रही है