क्या Shiba Inu ने होल्डर्स को धोखा दिया है जानिए

Shiba Inu कॉइन क्रिप्टोमार्किट में सबसे सस्ता एक बहुत ही प्रसिद्ध कॉइन है जिसे पूरी दुनिया में काफी लोग इसके होल्डर्स है

Shiba Inu कॉइन की अगर कीमत की बात करें तो मार्किट में 0.000914 रूपये चल रही है आप 100 रूपये में लाखों कॉइन खरीद सकते हैं

Shiba Inu कॉइन अपनी शिबरियम ब्लॉकचैन लॉन्च करने वाला है इसकी घोषणा की थी और काफी सोशल प्रमोशन भी की थी

Shiba Inu कॉइन के लीड डेवलपर ने पहले इन्टेक फॉर्म लॉन्च किया जिसे लोगों को लगा की जल्दी ही बीटा टेस्टिंग लॉन्च हो जाएगी

जैसे ही शिबरियम ब्लॉकचैन की बीटा टेस्टिंग की लॉन्च होगी तो इसकी कीमत में भी उछाल देखने को मिलेगा

लेकिन Shiba Inu कॉइन के लीड डेवलपर ने शिबरियम ब्लॉकचैन का early बीटा लॉन्च किया और अभी तक उसके डॉक्यूमेंट को लोगों को नहीं दिखाया

Shiba Inu कॉइन में शिबरियम ब्लॉकचैन का early बीटा लॉन्च होने के बाद भी शीबा इनु कॉइन की कीमत में कोई भी उछाल देखने को नहीं मिला है

Shiba Inu कॉइन के होल्डर इस चीज को देख कर काफी नाराज भी दिखाई दे रहे है और ट्विटर पर जवाब भी मांग रहे है

Shiba Inu कॉइन के लीड डेवलपर ने कॉइन की कीमत न बढ़ने का कारण FUD को बताया है

क्रिप्टो ब्रोकर वायेजर डिजिटल ने दिवालिया होने की वजह से 270 बिलियन शीबा इनु टोकन को मार्किट में सेल कर दिया है

जिसकी वजह से शीबा इनु कॉइन की  कीमत में कोई भी उछाल देखने को नहीं मिला है और मार्किट भी काफी नीचे चल रही थी