उत्तराखंड में चोपटा देखने के लिए बहुत अच्छी जगह है

भारत का उतरी राज्य उत्तराखंड में चोपटा बहुत ही प्यारी जगह है यहाँ पर मौसम बहुत ही अच्छा रहता है

चोपटा में लोग घुमने के लिए देश विदेशों से आते हैं ये बहुत ही लोकप्रिय जगह है जब सूर्य की किरणें हिमालय की चोटियों पर पड़ती हैं तो यहाँ की सुबह अच्छी लगती है

चोपटा अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक ही जा सकते हैं उसके बाद आपको टैक्सी या बस से जा सकते हैं

हरिद्वार से चोपता की दूरी 230 किलोमीटर है और ऋषिकेश से चोपता की दूरी 210 किलोमीटर की है आप यहाँ से टैक्सी का इस्तेमाल करके पहुँच सकते हैं

अगर आप हवाई जगह से आना चाहते हैं तो आपको पहले देहरादून तक ही फ्लाइट मिल सकती है उसके बाद आपको वहां से टैक्सी करके चोपटा जा सकते हैं

चोपटा में अपना कोई भी हवाई अड्डा न होने के कारण देहरादून जाना पड़ता है देहरादून हवाई अड्डे से चोपता की दूरी 179 किलोमीटर की है

चोपटा में आप चौखम्बा पीक ,त्रिशूल पीक ,नंदा देवी पीक को भी देख सकते है यहाँ के हरे भरे मैदानों को बुग्यल भी कहा जाता है

चोपटा में घुमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च माना जाता है क्यूंकि इस समय आपको यहाँ पर बहुत ज्यादा बर्फ देखने को मिल जाती है

जो लोग ट्रेकिंग का शौक रखते हैं वो लोग चोपटा में ट्रेकिंग और कैंप का आनंद ले सकते हैं कई लोग यहाँ पर अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करने आते हैं

चोपटा में आप तुंगनाथ मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं है इस मंदिर में भगवन शिव की पंच केदारों के रूप में पूजा की जाती है