ब्लॉगिंग करके आप किस किस तरीके से पैसे कमा सकते हो जानिए

आज के समय ज़िन्दगी इतनी तेजी से चल रही है कि महंगाई आसमान छूती जा रही है

दुनियां का हर इंसान कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है कुछ लोग ऑफिस के साथ साथ एक्सट्रा इनकम का साधन खोजते है

अगर आप एक्सट्रा इनकम कमाना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं ये एक ऐसा काम है जिसमें आपको ज्यादा समय नही देना पड़ता है

ब्लॉगिंग के लिए एक डोमेन, होस्टिंग, प्लगइन और 5-10 आर्टिकल लिख कर एक वेबसाइट को तैयार करना होता है

फिर उस वेबसाइट पर आप कोई भी लोकप्रिय एड्स नेटवर्क कंपनी से अपनी वेबसाइट को approve करवाना होता है ताकि आपकी वेबसाइट पर ऐड शो हों और इनकम शुरू हो सके

अभी के समय में लोग सबसे ज्यादा Adsense और Ezoic एड नेटवर्क का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं

आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर ब्लॉग लिख कर Affiliate marketing का लिंक लगा कर भी पैसा कमा सकते हैं

अगर आप खुद की वेबसाइट नहीं बनाना चाहते तो आप किसी और के लिए कंटेंट लिख कर उसे सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं

अगर आपको वेबसाइट का SEO करना बेहतर तरीके से आता है तो आप किसी और की वेबसाइट के लिए SEO करके पैसा कमा सकते हो

अगर आपको वेबसाइट को तैयार करना आता है तो आप किसी भी वेबसाइट को तैयार करके दे सकते हो और उसे भी पैसा कमा सकते हो

आप वेबसाइट के टॉप expire डोमेन जो आने वाले समय में लोग ले सकते हैं उन्हें कम पैसे में लेकर फिर ज्यादा पैसे में बेच कर भी पैसा कमा सकते है

अब बात आती है कि खरीदार मिलेंगे कैसे तो आज कल ऑनलाइन फाइबर , फ्रीलेंसर जैसी एप्लीकेशन है जहाँ से आप buyer और seller खोज सके हो