दोस्तों 2022 में अपने देखा की क्रिप्टो मार्किट की हालत बहुत ज्यादा ख़राब रही है।

मार्किट लगभग 75% पहले के समय से नीचे की और चल रही है।

इन्वेस्टर भी अपने पैसे को बहुत कम इन्वेस्ट कर रहे है क्यूंकि कुछ मार्किट की ख़राब हालत देख कर और कुछ पहले से अपने पैसे को इनवेस्ट कर चुके है जो की अब काफी नीचे है।

कुछ लोग ऐसे भी है जो शोर्ट टर्म इनवेस्ट करके जैसे ही उनके Coin की वैल्यू थोड़ी भी ऊपर जाती है सेल कर देते है।

Bitgert अपने Coin को बहुत ही तेजी से और एक्सचेंज पर लिस्ट कर रही है ताकि और इन्वेस्टर द्वारा पैसे इसमें लगाया जा  सके।

Bitgert Coin को Coinstore.com और Catex exchange पर भी  लिस्ट करने वाले है।

इन आने वाले 7 दिनों में Brise Staking को Bitgert Blockchain पर लाइव कर दिया जायेगा जिस पर अभी काम चल रहा है।

इसी महीने किसी बड़ी एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग होने के पूरे चांस है क्यूंकि Bitgert के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि एग्रीमेंट Sign किया जा चूका है।

अपनी परफॉरमेंस को और अच्छा बनाने के लिए ये अपनी Nodes को भी अपग्रेड करेंगे।

Bitgert Coin अपना Web Version को भी इसी महीने में लॉन्च करने वाले है।

आपको इस महीने में इस Coin की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है।