बिटकॉइन 15 लाख पर फिर जा सकता है जानिए

बिटकॉइन की कीमत 2021 में 55 लाख से भी ऊपर थी फिर कुछ ख़राब खबरें आने की वजह से बिटकॉइन कीमत गिरने लगी

बिटकॉइन की कीमत गिर कर 2022 में 15 लाख के पास पहुँच गई थी लेकिन 2023 में 19 लाख के आस पास ही घूम रहा है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट के विशेषज्ञों का कहना है कि बिटकॉइन की कीमत मार्च में बहुत ही ज्यादा गिर सकती है

Binance एक्सचेंज की तरह पहले MT GOX एक्सचेंज हुआ करती थी उसके यूजर्स के बिटकॉइन हैक हो गए थे

MT GOX एक्सचेंज अब उन यूजर्स को उनके हैक हुए बिटकॉइन वापिस देने वाला है

अगर वो यूजर्स बिटकॉइन मिलने के बाद अपने सारे बिटकॉइन को मार्किट में सेल कर देते हैं तो मार्किट में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है

बिटकॉइन को बेचने के वजह से मार्किट में से बहुत ही बड़ी अमाउंट बाहर जाएगी जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत और घट सकती है

बिटकॉइन की अगर कीमत गिरती है तो सभी कॉइन में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है

जिन भी निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में नवंबर 2021 में पैसा लगाया था वो आज 70% भी ज्यादा नुकसान में चल रहे है