क्या Binance क्रिप्टोकरेंसी मार्किट को क्रैश कर सकते है जानिए

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट के क्रैश होने के बाद बिटकॉइन की कीमत 15 के आस पास आ गई थी

बिटकॉइन की कीमत गिरने की वजह से सभी कॉइन भी 90% से 80% तक गिर गए थे

बिटकॉइन की कीमत 2023 रिकवरी होनी शुरू हुई थी बिटकॉइन कीमत 21 लाख तक पहुँच गई थी

अब क्रिप्टोकरेंसी मार्किट एक बार फिर क्रैश होने की संभावना बन गई है क्यूंकि binance के कॉइन BUSD को कॉइनबेस ने ट्रेडिंग को ससपेंड कर दिया है

BUSD कॉइन दुनिया की सबसे बड़ी binance एक्सचेंज का स्टेबल कॉइन है binance एक्सचेंज प्लेटफार्म पर सबसे ज्याद यूजर्स है

कॉइनबेस ने कहा है कि हम अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट होने वाले सभी कॉइन को मॉनिटर और रिव्यु करते है

जो हमारे  लिस्टिंग नियम से बाहर होते है हम उन कॉइन की ट्रेडिंग को ससपेंड कर देते हैं

कॉइनबेस ने binance BUSD कॉइन की ट्रेडिंग को 13 मार्च 2023 तक के लिए बंद कर दिया है

कॉइनबेस ने अपने coinbase pro, coinbase exchange  और coinbase prime प्लेटफार्म से ससपेंड कर दिया है

इन दोनों एक्सचेंज की लड़ाई के चलते हुए हमें क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है

कुछ दिनों से देखा जाये तो क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बिटकॉइन की कीमत 20 लाख के आस पास आ गई थी