Binance के फाउंडर ने इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या कहा 

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में FTX के फाउंडर के द्वारा कंपनी को दिवालिया घोषित करने की वजह से मार्किट में हलचल मच गई है

वो इस लिए क्यूंकि FTX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज थी जिसमें कई लोगो का लगाया पैसा डूब गया है

Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ ने इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज खोलने को लेकर कहा है कि अभी इंडिया में क्रिप्टो कारोबार सही नहीं है

चांगपेंग झाओ कहते हैं इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी का अनुकूल वातावरण नहीं है क्यूंकि टैक्स और टीडीएस नियम कठोर है

Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ का कहना है कि भारत में निवेशकों पर सरकार ने 30% टैक्स लगा दिया है जो की बहुत ही ज्यादा है

क्रिप्टोकरेंसी में कोई भी निवेशक क्रिप्टो का अगर लेन देन करता है तो उसे 1% टीडीएस देना पड़ता है

अगर कोई भी निवेशक दिन में कई बार अगर लेन देन करे तो उसका 30 से 40% तक पैसा तो टीडीएस में ही चला जायेगा

क्रिप्टोकरेंसी में उसके पास पैसा लगाने के लिए नहीं  बचेगा और उसे पैसा निवेश करने के लिए प्रॉफिट आने का इंतज़ार करना पड़ेगा

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में अगर वॉल्यूम ही नहीं होगा तो एक्सचेंज अपने खर्चो को कैसे पूरा करेगी

Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ ने इंडिया में अभी क्रिप्टोकरेंसी व्यापार करने का कोई भी मन नहीं है

अभी के समय में सभी एक्सचेंज भारत में क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार को लेकर चिंता जाहिर की है और सरकार के तरफ से कुछ नियम बनाने का इंतज़ार कर रही है