फेड के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में लगातार उथल पुथल मची हुई है

क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बिटकॉइन की कीमत 15 लाख से भी नीचे आज गई है जिसका असर सभी कॉइन पर देखने को मिल रहा है

टेरा क्लासिक की कमुनिटी इसी दौरान अपने कॉइन को लिस्ट करने के लिए ट्विटर पर कॉइनबेस और  Binance पर प्रेशर बनाते दिख रहे हैं

कुछ महीनों पहले टेरा क्लासिक सिर्फ दो दिन में 600% तक बढ़ गया था जिसकी वजह से लोगों को काफी प्रॉफिट भी हुआ है

आज टेरा क्लासिक कॉइन की क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में कीमत 0.01592 रूपये में चल रही रही है

यानि अगर आप आज मार्किट में 1000 रूपये निवेश करते हो तो आपको 60 हाज़र से भी ज्यादा कॉइन मिल जाते हैं

2 दिसंबर 2022 को  टेरा क्लासिक पुरानी कीमत के मुकाबले 12% ऊपर चल रहा है

Binance एक्सचेंज की द्वारा भारी मात्रा में टेरा क्लासिक कॉइन को बर्न किया गया है

ट्विटर पर ट्वीट किये जा रहे हैं कि टेरा क्लासिक की कीमत Binance के द्वारा 6.4 बिलियन अमाउंट के कॉइन को बर्न कर दिया गया है

Binance के द्वारा लगभग 35 बिलियन अमाउंट के टेरा क्लासिक कॉइन को बर्न कर दिया गया है

टेरा क्लासिक कॉइन को काफी लोगों ने होल्ड करके रखा है इसकी कीमत भविष्य में 1 डॉलर तक जा सकती है