भागसुनाग फॉल्स हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय घूमने के लिए सबसे ताज़ा झरनों में से एक है ये हिमाचल में भागसू गांव में स्थित है यह पर आप भागसूनाथ मंदिर भी देख सकते है
जाना फॉल्स हिमाचल प्रदेश के सबसे अच्छे झरनों में से एक है यह झरना देवदार के पेड़ों, सेब के बागों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है यहाँ पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं
राहला फॉल्स मनाली से लगभग 16 किलोमीटर लेह-मनाली हाईवे पर रोहतांग दर्रे के मार्ग पर स्थित है राहला फॉल्स हरे-भरे और घने जंगलों से घिरा हुआ है
चैडविक फॉल्स शिमला से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसकी ऊचाई एक मील है इसकी इतनी ऊचाई पर होने के कारण यहाँ पर चट्टानी घाटियाँ प्राकृतिक रूप से बनी हैं
धर्मकोट में लोग ट्रेकिंग करने आते है जिस के कारण इसने बहुत प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है यहाँ तक पहुचने के लिए आप गल्लू का मंदिर से होते हुए झरने तक पहुंच सकते हैं यह जगह धर्मशाला में है
इस फॉल्स का नाम एक गाँव देवी जोगिनी के नाम से रखा गया है जिसे बहुत पवित्र माना जाता है यह कुल्लू घाटी में स्थित है यहाँ पर आपको वशिष्ठ मंदिर से ट्रेकिंग करके जाने में एक घंटा लगेगा
रोज़ी फॉल्स रोहतांग पास रोड पर मनाली के पास पड़ता है यहाँ पर आप रीवर राफटिंग भी कर सकते हैं रोज़ी फॉल्स जंगली पहाड़ों और हरी-भरी घाटियों से घिरा हुआ बेहद सुंदर फॉल्स है
थाला फॉल्स हिमाचल प्रदेश के भरमौर से 9 किमी की दुरी पर स्तिथ है यहाँ पर आप टैक्सी के द्वारा आसानी से पहुच सकते हैं यह जगह लोगो को बहुत आकर्षित करती है
हदसर फॉल्स हिमाचल प्रदेश के चंबा के पास भरमौर में स्थित है यह हिमाचल में सबसे लोकप्रिय झरनों में से एक हैं यहाँ पर आपको शांत वातावरण देखने को मिलता है
सातधारा फॉल्स हिमाचल प्रदेश के चंबा घाटी में स्थित है इस झरने का पानी सात रमणीय झरनों के पानी में विलीन होने के कारण इसका नाम रखा गया है इस जगह देवदार और देवदार के पेड़ों का घर भी है