दोस्तों पहले आपको SBI अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भरने बैंक जाना पड़ता था पर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन SBI अकाउंट का फॉर्म भर कर अपना समय बचा सकते हो
उसके लिए आपको अपनी मोबाइल से SBI बैंक की YONO APP को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है
उसके बाद आपको YONO APP को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है फिर आपको उस पर अपनी डिटेल्स डालनी है
जब आप ये सब डिटेल्स डालोगे तो आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और आधारकार्ड से KYC करनी पड़ेगी फोटो चाहे तो आप उसी समय सेल्फी भी ले सकते हो
जब आप इस फॉर्म
को भर
देते हो तो आपकी Netbanking की यूजर इड भी साथ साथ ही बन जाती है
White Lightning
जब आप पूरे फॉर्म को ठीक से भर देते हैं तो आपको आखिर में एक कोड मिलता है
उस कोड को लेकर आप अपनी नज़दीक की किसी भी SBI बैंक ब्रांच में जा कर उस कोड को देना होता है
White Lightning
उसके बाद आपका बैंक अकाउंट कम समय में खुल जाता है और आपको पासबुक भी मिल जाती है
आपके बैंक अकाउंट का एटीएम और चेकबुक घर पर ही आ जाती है पहले साल एटीएम कार्ड की फीस फ्री होती है अगले साल आपको एटीएम कार्ड का सालाना चार्ज देना होता है
White Lightning
YONO APP से ही आप पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हो YONO APP को यूज़ करना बहुत ही आसान है
White Lightning